आरोग्य गुरु पत्रिका ने बिहारशरीफ में किया भव्य आयोजन
बिहारशरीफ :- स्थानीय मंगलास्थान स्थित वैष्णवी बैंक्वेट हॉल में राष्ट्रीय हिंदी मासिक स्वास्थ्य पत्रिका आरोग्य गुरु के तत्वावधान में बिहार गौरव सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस समारोह में बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 50 विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का उदघाटन नव नालंदा महाविहार के प्रो. डॉ. चंद्रभूषण मिश्रा ने की जबकि विशिष्ट अतिथियों में वरिष्ठ पत्रकार संजीव कुमार आलोक, स्वीप आइकॉन डॉ. आशुतोष कुमार मानव, मशहूर सोशल मीडिया क्रिएटर गुलशन सिंह राजपूत, समाजसेवी कुंदन कुमार उपस्थित रहे।
समारोह की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार और दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसे सुखनारायण भैया ने संपन्न किया।
सभी आगत अतिथियों को डॉ. जगदीप नारायण कुमार ने अंगवस्त्र प्रदान कर और सौरभ कुमार ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
मंच संचालन का दायित्व प्रसिद्ध शायर नवनीत कृष्ण ने निभाया, जिन्होंने अपनी ओजस्वी वाणी से कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की।
संगीत के माध्यम से माहौल को जीवंत बनाते हुए प्रसिद्ध संगीतकार राकेश भारती ने अपनी संगीतमय प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में पत्रिका के उप-संपादक सौरभ कुमार की अहम भूमिका रही। उन्होंने सम्मानित होने वाले विभूतियों के चयन से लेकर कार्यक्रम की संपूर्ण रूपरेखा के निर्माण में नेतृत्व किया।
आरोग्य गुरु के मुख्य सलाहकार डॉ. जगदीप नारायण कुमार ने बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन जारी रहेंगे, ताकि समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को उचित सम्मान मिल सके।
कार्यक्रम में सहयोगी के रूप में राकेश बिहारी शर्मा, मॉनसून, विनय कुमार, की भूमिका भी सराहनीय रही। साथ ही राजगीर से विनय भारती और नालंदा से रंजन मास्टर ने अपनी प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को और भी जीवंत बना दिया।
यह समारोह न केवल सम्मान का प्रतीक रहा, बल्कि समाज को प्रेरणा देने वाला एक सार्थक प्रयास भी सिद्ध हुआ।
0 टिप्पणियाँ