जी. डी. मेमोरियल होमियोपैथी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, पटना में 30 जून को होगा बिहार चिकित्सा गौरव सम्मान का आयोजन


स्वास्थ्य सेवाओं में योगदान देने वाले 50 चिकित्सक होंगे सम्मानित
पटना :- बिहार में स्वास्थ्य सेवा में सराहनीय योगदान देने वाले चिकित्सकों को सम्मानित करने के उद्देश्य से बिहार चिकित्सा गौरव सम्मान का आयोजन आगामी 30 जून को पटना में किया जा रहा है। यह भव्य समारोह राजधानी पटना के पूर्वी रामकृष्णा नगर स्थित जी. डी. मेमोरियल होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सभागार में आयोजित होगा।
इस आयोजन की पहल देश की प्रतिष्ठित राष्ट्रीय हिंदी मासिक स्वास्थ्य पत्रिका ‘आरोग्य गुरु’ द्वारा की जा रही है।
इस कार्यक्रम में समाज को निरोग और स्वस्थ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले देशभर के 50 चयनित चिकित्सकों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया जाएगा। समारोह में भाग लेने के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इच्छुक चिकित्सक और संबंधित प्रतिभागी निर्धारित प्रक्रिया के तहत अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
कार्यक्रम से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए संपर्क नंबर 7004629515 पर कॉल कर विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ