जहानाबाद। हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा में बगावत के स्वर तेज हो गए हैं। पार्टी के राष्ट्रीय सचिव रितेश कुमार उर्फ चुन्नू शर्मा ने पार्टी नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाते हुए जहानाबाद से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने की घोषणा कर दी है।
उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा पार्टी में लगातार मजबूती से काम किया जा रहा था। पार्टी नेतृत्व द्वारा हमेशा यह आश्वासन दिया जाता रहा कि आपको जहानाबाद विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ना है लेकिन टिकट बंटवारे के समय पार्टी के नेता बदल गए। उन्होंने कहा कि 16 अक्टूबर को जहानाबाद विधानसभा से अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
0 टिप्पणियाँ