बिहार के 50 शिक्षकों को मिलेगा ‘शिक्षक श्री सम्मान' बिहारशरीफ में 7 सितंबर को आयोजित होगा भव्य समारोह



बिहारशरीफ। राष्ट्रीय हिंदी मासिक स्वास्थ्य पत्रिका आरोग्य गुरु के तत्वावधान में आगामी 7 सितंबर 2025 को ‘शिक्षक श्री सम्मान समारोह’ का आयोजन बिहारशरीफ में किया जाएगा। इस विशेष अवसर पर राज्य भर के विभिन्न जिलों से चयनित 50 शिक्षकों को उनकी उत्कृष्ट शैक्षणिक सेवा, निष्ठा एवं सामाजिक योगदान के लिए शिक्षक श्री सम्मान से अलंकृत किया जाएगा।
आयोजन का उद्देश्य शिक्षकों के महत्व को रेखांकित करते हुए समाज के समक्ष उन्हें प्रेरणास्रोत के रूप में प्रस्तुत करना तथा शिक्षा क्षेत्र में उनके योगदान को सार्वजनिक मंच पर सम्मानित करना है।
समारोह में भाग लेने के इच्छुक शिक्षकगण अपना संक्षिप्त परिचय मोबाइल नंबर 7004629515 पर प्रेषित कर सकते हैं।
कार्यक्रम के दौरान सभी चयनित शिक्षकों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ