अस्थावां :- लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर रविवार को प्रखंड के अमर सिंह बिगहा गांव से 61 छठ व्रतियों की निःशुल्क बस सेवा के माध्यम से सामूहिक गंगा स्नान यात्रा सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई।
सुबह निर्धारित समय पर सभी व्रती ओन्दा–नेरूत मुख्य मार्ग के पास एकत्र हुए, जहां से बस श्रद्धालुओं को लेकर बाढ़ स्थित गंगा घाट के लिए रवाना हुई। गंगा तट पर व्रतियों ने पारंपरिक विधि-विधान से स्नान, मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना की। पूरे कार्यक्रम में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास का माहौल छाया रहा।
गांव के समाजसेवी दीपक कुमार ने आपसी सहयोग से पूरे आयोजन को अनुशासित और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया। ग्रामीणों ने सामाजिक समरसता और एकजुटता का परिचय देते हुए इस यात्रा को सफल बनाया।
ग्रामीणों ने अपने विचार भी व्यक्त किए —
कारू महतो ने कहा, “गांव में इस तरह का सामूहिक आयोजन आपसी भाईचारे को और मजबूत करता है। सभी ने मिलकर यात्रा को सफल बनाया, यह गर्व की बात है।”
संगीता देवी ने कहा, “गांव से एक साथ गंगा स्नान के लिए जाना बहुत सुखद अनुभव रहा। सभी का सहयोग सराहनीय है।”
अनिल प्रसाद ने कहा, “आयोजन में युवाओं ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया ताकि यात्रा में किसी को कोई परेशानी न हो।”
इस आयोजन में समाजसेवी एवं परिवर्तन द स्कूल के निदेशक दीपक कुमार की ओर से विशेष सहयोग दिया गया। ग्रामीणों ने उनके इस योगदान के लिए धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ