ब्यूटी प्रथम, पूजा द्वितीय व उन्नति रही तृतीय स्थान पर
बिहार शरीफ :- स्थानीय हाजीपुर मुहल्ला स्थित किड्ज केयर कान्वेंट के प्रांगण में इनर व्हील क्लब ऑफ बिहार शरीफ ने मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया। सावन में हरियाली और मेहंदी के महत्व को दिखाते हुए क्लब प्रति वर्ष यह आयोजन करती है। इसका उद्देश्य बालिकाओं की प्रतिभा को मंच देना और उनका विकास करना है। कार्यक्रम का उद्घाटन क्लब की अध्यक्ष रश्मि रानी, सचिव कुमारी रश्मि दास, विधालय की प्राचार्या नूतन कुमारी, पी पी संजना जोसेफ, पी पी रचना दिनेश, पी पी मंजू प्रकाश, कोषाध्यक्ष सुनीता सिन्हा, सदस्य मीनाक्षी रंजन, अमिता रानी, सुमन भारती ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
मेहंदी प्रतियोगिता क्लब की पी पी मंजू प्रकाश ने कराई। क्लब अध्यक्ष रश्मि रानी के द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली क्रमशः ब्यूटी, पूजा एवं उन्नति राज को पुरस्कृत किया गया, साथ ही साथ मेहंदी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पांच अन्य प्रतिभागी को भी सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
क्लब के अध्यक्ष रश्मि रानी ने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी प्रतिभागी ने हाथ पर एक से बढ़कर एक आकर्षक डिजाइन उकेर कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया जिसके कारण अव्वल छात्राओं का मूल्यांकन करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए अपनी सांस्कृतिक धरोहर को संजोए रखना और कला के प्रति रूझान पैदा करने के लिए प्रोत्साहित भी किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय केवल विद्यालय ही नहीं बल्कि एक प्रयोगशाला है जहां प्रशिक्षित शिक्षकों के द्वारा बच्चों के चौहमुखी विकास पर ध्यान दिया जाता है। इस कारण यहां के बच्चे हर एक क्षेत्र में हमेशा आगे रहते हैं।
क्लब के सचिव कुमारी रश्मि के द्वारा छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर के बारे में जानकारी दी गई एवं इससे बचने के लिए सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन लगाने की भी सलाह दी गई जो इनर व्हील क्लब के द्वारा 9 साल से 45 साल तक के महिलाओं को मुफ्त में लगाया जाएगा।
सर्वाइकल कैंसर से कैसे बचे, इसके क्या लक्षण है, क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए, इन सबों की जानकारी तो दी हीं गई, साथ ही साथ उपस्थित छात्राओं एवं अभिभावकों के बीच पम्पलेट भी बांटा गया।
इस मौके पर विद्यालय की प्राचार्या नूतन कुमारी ने कहा कि इनर व्हील क्लब के द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता ने छात्राओं को सुंदर और विस्तृत डिजाइनों के माध्यम से अपनी कल्पनाशीलता को अभिव्यक्त करने का एक मंच प्रदान किया है जो काफी सराहनीय है।
प्रतियोगिता का उद्देश्य कलात्मक कौशल, सांस्कृतिक प्रशंसा और हाथ से बनाए गए डिजाइनों में सटीकता को बढ़ावा देना था। छात्राओं को हाथों पर मेहंदी डिजाइन पूरी करने के लिए एक निश्चित समय सीमा निर्धारित की गई थी। इससे बच्चे समय पर काम को पूरा करने का हुनर सीखते हैं, साथ ही साथ जो बच्चे अव्वल आए उनको सम्मानित कर उनका हौसला आफजाई करना बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देता है।
अंत में विद्यालय के निदेशक विनय कुमार के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राएं, अभिभावक एवं शिक्षिकाएं उपस्थिति रही।
कार्यक्रम को सफल बनाने में इनर व्हील क्लब के पदाधिकारी, सदस्य एवं विद्यालय के सभी कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।
0 टिप्पणियाँ