महेश पासवान के नेतृत्व में नीतीश विकास संदेश रथ यात्रा लोगों से कर रही संवाद

पटना :- बिहार प्रदेश जनता दल यू के पूर्व राजनीतिक सलाहकार महेश पासवान के नेतृत्व में नीतीश विकास संदेश रथ यात्रा आज फुलवारी के चौहरमल नगर करौरी चक बरहमपुर गंज पर महुली, पिपरा, परसा, कुरथौल इत्यादि गांव का भ्रमण कर लोगो से संवाद स्थापित किया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकासशील योजनाओं से लोगो को अवगत कराया। 
आगामी विधानसभा चुनाव में भावी जदयू उम्मीदवार के रुप मे फुलवारी विधानसभा में जदयू के समर्पित कार्यकर्ता महेश पासवान के प्रति आमजनों का व्यापक समर्थन देखने को मिल रहा है।
इस मौके पर महेश पासवान ने कहा कि पूरे फुलवारीशरीफ़ विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यो की चर्चा जोरों पर है और जनता एक बार फिर आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यो पर मुहर लगाते हुए तीर पर बटन दबायेगी।
रथ यात्रा कार्यक्रम में जदयू नेता नवीन पटेल, मुन्ना मालाकार, दीपू पासवान, साहिल पासवान, कमलेश चौधरी, जितेन्द्र कुमार, ई. अशोक सहित अन्य कई लोग शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ