पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे नई पार्टी 'हिंद सेना' के साथ चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी में, बिहार की राजनीति में भूचाल


पटना :-  बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में एक और राजनीतिक पार्टी लॉन्च हुई है। यह पार्टी फेमस पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे ने लॉन्च किया है। मंगलवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर शिवदीप लांडे नई पार्टी बनाने की घोषणा की। शिवदीप लांडे की पार्टी का नाम 'हिंद सेना' रखा गया है। बता दें कि पिछले दिनों शिवदीप लांडे ने IPS की नौकरी से वीआरएस लिया था।
इस मौके पर शिवदीप लांडे ने कहा कि हमने जो राजनीतिक पार्टी का गठन किया उसका नाम हिंद सेना है। उन्होंने कहा 'मैं बिहार में IPS रहा तो मेरे सेवा के कार्यकाल की शुरुआत जय हिंद से होती रही। इसलिए हिंद का प्रयोग पॉलिटिकल पार्टी में किया हूँ। 
पूर्व आईपीएस ने कहा कि लोकतंत्र में वोट के जरिए मूल रूप सुविधाओं के लिए बदलाव लाया जा सकता है। इसलिए मेरे मन में सुझाव आया क्यों न युवाओं के लिए एक पार्टी बनाई जाए। जब हम घूम रहे थे तो लोगों में संवेदनशीलता की कमी पाई। इस पार्टी में जो भी लोग होंगे वे संवेदनशील सोच रखेंगे। हमारी पार्टी में जो भी लोग जुड़ेंगे उनको तीन बातों का ध्यान रखना होगा- 'मानवता, न्याय और सेवा। 
( साभार :- नवभारत टाइम्स )

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ