हरनौत :- शिक्षक दिवस के अवसर पर केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों ने राष्ट्रीय स्तर पर नई पेंशन योजना (NPS) एवं यूनिवर्सल पेंशन सिस्टम (UPS) के विरोध में उपवास सह धरना प्रदर्शन किया। इसी क्रम में हरनौत स्थित सडिमका परिसर में विभिन्न यूनियनों एवं एसोसिएशनों के कर्मचारी तथा NMOPS जिला टीम के सदस्यों ने एकजुट होकर सरकार को चेतावनी दी कि यदि NPS और UPS को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना (OPS) लागू नहीं की गई, तो आंदोलन और तेज़ किया जाएगा।
धरना प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि सरकार यदि समय रहते नहीं चेती, तो 14 सितम्बर 2025 को मिलर हाई स्कूल, पटना में केंद्र एवं राज्य सरकार के कर्मियों द्वारा विशाल महारैली आयोजित की जाएगी। इसकी अध्यक्षता “पेंशन पुरुष” विजय कुमार बंधु करेंगे। कर्मियों ने संकल्प लिया कि लाखों की संख्या में पहुंचकर OPS बहाली की मांग को बुलंद किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि 35 से 40 वर्ष तक सेवा देने वाले कर्मचारियों पर NPS-UPS थोपना किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है, जबकि जनप्रतिनिधि पाँच वर्ष कार्यकाल पूरा करने के बाद भी आजीवन पेंशन का लाभ उठाते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पुरानी पेंशन योजना के लाभार्थी श्री वकील कुमार ने की। संचालन रवि रंजन कुमार (संयोजक सह संयुक्त सचिव, FANPSR) ने किया। इस अवसर पर FANPSR के अध्यक्ष रमेश कुमार, सचिव समीर कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत कुमार, सहायक सचिव राजेश कुमार मीना एवं पवन कुमार, संगठन सचिव ब्रजेश कुमार, अशोक कुमार, राजीव कुमार और विवेकानंद प्रसाद, कोषाध्यक्ष गूंजा कुमारी, मुकेश मालाकार सहित ECREU, ECRMC, ECRKU, BRMS एवं तमाम एसोसिएशनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में NMOPS नालंदा जिला टीम के अध्यक्ष कुमोद कुमार सिंह (जल संसाधन विभाग) के नेतृत्व में सैकड़ों कर्मियों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की और उपवास सह धरना प्रदर्शन को सफल बनाया। अंत में FANPSR पदाधिकारियों ने सभी यूनियनों एवं संगठनों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
0 टिप्पणियाँ