आवासीय मगध पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस पर हुआ भव्य आयोजन

राजगीर :-  शिक्षक दिवस के अवसर पर राजगीर के पटेल नगर स्थित आवासीय मगध पब्लिक स्कूल में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यालय परिसर हर्षोल्लास और उत्साह से भर गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण मुरारी प्रसाद ने की। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक ही समाज की रीढ़ होते हैं, जिनके मार्गदर्शन से विद्यार्थी जीवन की कठिनाइयों को पार कर अपने लक्ष्य की प्राप्ति करते हैं। उन्होंने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उनका जीवन विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए प्रेरणास्रोत है।
शिक्षक दिवस समारोह में जितेंद्र कुमार, तान्या कुमारी, नव्या कुमारी, ज्ञान भारती, अराध्या कुमारी, बरसा कुमारी, खुशबू कुमारी, विशाल कुमार इत्यादि बच्चों ने अपने शिक्षकों के सम्मान में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। गीत, नृत्य और कविताओं के माध्यम से बच्चों ने गुरुजनों के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त कीं।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद रहे और छात्रों के साथ उन्होंने इस दिन को यादगार बनाया। प्राचार्य सहित अन्य शिक्षकों ने बच्चों को शिक्षा का महत्व समझाते हुए सदैव अनुशासन, परिश्रम और ईमानदारी के पथ पर चलने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम के सफल संचालन में विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई। दिनभर का यह आयोजन बच्चों और शिक्षकों दोनों के लिए अविस्मरणीय रहा।
इस अवसर पर पुष्पा कुमारी, रंजीत कुमार, कुमारी पूजा, कुमकुम कुमारी, साहिल कुमार, रौशन कुमार, अमित कुमार उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ