बिहार के छात्रों के लिए खुशखबरी, मेडिकल कॉलेजों में MBBS की सीटों में हुई वृद्धि



पटना। नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने राज्य के सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कुल 430 अतिरिक्त सीटों की वृद्धि की है। अतिरिक्त सीटों के बढ़ने से ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को शिक्षा के अवसर उपलब्ध होंगे।
स्वास्थ्य सूत्रों के अनुसार नेशनल मेडिकल कमीशन की ओर से राज्य को अतिरिक्त सीट आवंटन की जानकारी दी गई है। सरकारी क्षेत्र में आईजीआईएमएस को छोड़कर किसी भी अन्य मेडिकल कॉलेज में सीटें नहीं बढ़ाई गई है।
आईजीआईएमएस को एमबीबीएस की 30 अतिरिक्त सीटें मिली हैंं। नये सत्र से इस संस्थान में अब 150 एमबीबीएस सीटों पर नामांकन होगा। निजी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज अस्पताल को 50 अतिरिक्त सीटें आवंटित हुई है। यहां एमबीबीएस की सीटों की कुल संख्या 150 हो गई हैं।
इसी प्रकार मधुबनी मेडिकल कॉलेज अस्पताल, मधुबनी को 100 अतिरिक्त सीटें आवंटित की गई हैं। हिमालय मेडिकल कॉलेज को 50 अतिरिक्त सीटें मिली हैं। इसके अलावा एनएमसी ने बिहार को दो नए मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की मंजूरी दी है।
इसमें श्यामलाल चंद्रशेखर मेडिकल कॉलेज एंड शहीद प्रभुनारायण मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल, परमानंदपुर, खगड़िया में एमबीबीएस की 100 सीटें, जबकि महाबोधि मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, महाबोधिनगर, गोपालपुर शेरघाटी, गयाजी में एमबीबीएस की 100 सीटों पर नामांकन की अनुमति मिली है।
शैक्षणिक सत्र 2025-26 में सरकारी अस्पतालों में एमबीबीएस की कुल 1420 सीटों व प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की कुल 1750 सीटों पर नामांकन होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ