बिहारशरीफ :- इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन (आई० ओ० ए०) के मार्गदर्शन में हड्डी एवं जोड़ सप्ताह 3 से 10 अगस्त 2025 तक पूरे देश में मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत हड्डी एवं जोड़ दिवस 4 अगस्त को मनाया जाएगा। इसी क्रम में नालंदा ऑर्थो क्लब, बिहारशरीफ 3 अगस्त को आमजन के लिए एक विशेष जागरूकता कार्यशाला का आयोजन करने जा रहा है।
यह कार्यशाला आई० एम० ए० भवन, बिहारशरीफ में प्रातः 7 बजे से आरंभ होगी। इसकी शुरुआत क्लब के सदस्यों द्वारा साइकिल रैली के माध्यम से की जाएगी, जिसका उद्देश्य आमजन में शारीरिक गतिविधियों के महत्व को रेखांकित करना है।
कार्यशाला के दौरान बी.एम.डी. (बोन मिनरल डेंसिटी) एवं विटामिन-डी की नि:शुल्क जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही, विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा हड्डियों एवं जोड़ों के स्वास्थ्य को लेकर जनजागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।
इस वर्ष हड्डी एवं जोड़ दिवस की थीम "Old is Gold" निर्धारित की गई है, जो पूरी तरह से वरिष्ठ नागरिकों पर केन्द्रित है। इसका उद्देश्य स्वस्थ वृद्धजनों को उनके अनुभवों सहित सक्रिय बनाए रखना है ताकि समाज को उनका मार्गदर्शन मिल सके।
इस बार का कार्यक्रम ऑस्टियोपोरोसिस पर विशेष रूप से केन्द्रित रहेगा — यह एक ऐसी बीमारी है जिसमें हड्डियां कमजोर होकर आसानी से टूट सकती हैं। समय पर जागरूकता और उचित जांच से इस बीमारी को रोका जा सकता है।
नालंदा ऑर्थो क्लब द्वारा किया गया यह प्रयास आमजन को हड्डी और जोड़ों के प्रति सजग और जागरूक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
0 टिप्पणियाँ