अस्थावां :- प्रखंड के बेनार स्थित परिवर्तन द स्कूल में श्रावण माह के अंतिम सोमवार को पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहित करने हेतु मिशन हरियाली नूरसराय के सहयोग से विशेष पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के बीच 250 शरीफा और 50 अमरूद के पौधे निःशुल्क वितरित किए गए।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों को पौधों के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। उन्हें बताया गया कि पेड़-पौधे न केवल शुद्ध ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, बल्कि जलवायु संतुलन बनाए रखने, भूमि संरक्षण और जैव विविधता को संरक्षित करने में भी अत्यंत आवश्यक हैं।
विद्यालय के निदेशक दीपक कुमार ने अपने संबोधन में कहा, कि जलवायु परिवर्तन, वैश्विक ऊष्मीकरण और जल संकट जैसी वैश्विक समस्याओं से निपटने का सबसे सशक्त उपाय अधिक से अधिक वृक्षारोपण है। हमें बच्चों को बचपन से ही प्रकृति के साथ जोड़ना चाहिए, ताकि उनमें पर्यावरण के प्रति प्रेम और जिम्मेदारी का भाव विकसित हो।"
उन्होंने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहयोग देने के लिए मिशन हरियाली के संयोजक राजीव रंजन भारती के प्रति विशेष आभार प्रकट किया।
इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य ई. राजू कुमार, शिक्षक रवि कुमार, चंदन कुमार, गोपाल कुमार समेत अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों को पौधों की देखभाल एवं पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम को लेकर बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिला। उन्होंने संकल्प लिया कि वे पौधों को घर ले जाकर स्वयं लगाएँगे और उनकी नियमित देखभाल करेंगे।
0 टिप्पणियाँ