संयुक्त वार्षिक शिविर-XIV में कैडेटों ने सीखे ड्रिल व हथियार चलाने के गुर
बिहारशरीफ : राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के संयुक्त वार्षिक शिविर-XIV के तहत कैडेट्स का प्रशिक्षण जारी है। एक दिन पहले 100 कैडेट्स की टीम ने सूर्य तालाब बियावानी के पास पुणीत सागर अभियान चलाया। सबों ने मिलकर तालाब परिसर व घाट की साफ-सफाई की। इस अवसर पर कैंप के कमांडेंट कर्नल राजेश बाहरी भी उपस्थित रहे। रविवार को कैडेट्स व इंस्ट्रक्टर, आर्मी के जवान व अधिकारी सभी मिलकर रक्तदान करेंगे।
इससे पहले उड़ान पटना की टीम ने कैडेट्स को प्रशिक्षण दिया था। जिसमें अभय कुमार ने सड़क दुर्घटना व आग लगने पर बचाव के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा सेना के प्रशिक्षित इंस्ट्रक्टरों द्वारा हथियार के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें हथियार को खोलना-ज़ोड़ना तथा उसके इस्तेमाल के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कैंप के दौरान अंतिम दिन होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी भी जोरों पर है। कैडेट्स प्रशिक्षित डांस कोरियोग्राफर की देखरेख में ट्रेनिंग ले रहे हैं, जिसकी मॉनिटरिंग एनसीसी ऑफिसर कैप्टन राकेश कर रहे हैं।
जानकारी हो कि 38 बिहार बटालियन एनसीसी, बिहारशरीफ के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजेश बाहरी के निर्देशन में आयोजित इस शिविर में नालंदा जिले के दर्जनभर स्कूल और कॉलेजों के छात्र-छात्राओं के अलावा आसपास के जिलों से भी कैडेट्स शामिल हुए हैं। शिविर का मुख्य उद्देश्य कैडेट्स का चयन कर उन्हें राष्ट्रीय स्तर के शिविरों जैसे थल सेना कैंप, इंटर-डायरेक्टरेट स्पोर्ट्स शूटिंग कैंप, बेस्ट कैडेट प्रतियोगिता और यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम व सांस्कृतिक टीम के लिए तैयार करना है।
इस दौरान कैडेट्स को ड्रिल, मैप रीडिंग, हथियार प्रशिक्षण जैसी बुनियादी सैन्य गतिविधियों के अलावा साइबर सिक्योरिटी, सेल्फ-डिफेंस, ट्रैफिक कंट्रोल जैसे आधुनिक विषयों पर भी विशेष व्याख्यान दिए जा रहे हैं।
शिविर की सफलता सुनिश्चित करने के लिए एनसीसी अधिकारी कैप्टन राकेश पांडेय, सेकंड ऑफिसर शैलेन्द्र कुमार, प्रवीण कुमार, थर्ड ऑफिसर शैलेश कुमार रंजन, प्रशांत कुमार, सूबेदार मेजर एल. तिग्गा, सूबेदार रुपेश गुरुंग, सूबेदार सत्येंद्र सिंह, सूबेदार मान सिंह, सूबेदार मदन सिंह मेहता, सूबेदार नितिन भिगुडे, नायब सूबेदार राजकुमार, सी.एच.एम. नवनीत आनंद, बी.एच.एम. राम बहादुर पुन, जी.सी.आई. प्रीति, ई.एस.एम. हवलदार संजय कुमार समेत कई हवलदार और फिजिकल इंस्ट्रक्टरों के अलावा सिविल कर्मियों उमा शंकर, राकेश, राजनारायण, राजकुमार, दीपक कुमार, अखिलेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, रवि जी आदि जुटे हैं।
0 टिप्पणियाँ