रोटरी क्लब नालंदा द्वारा शिक्षक दिवस पर “नेशन बिल्डर अवार्ड” का भव्य आयोजन

बिहारशरीफ। रोटरी क्लब नालंदा ने शिक्षक दिवस के अवसर पर होटल एलीट गार्डन में “नेशन बिल्डर अवार्ड” समारोह का सफल आयोजन किया। इस अवसर पर जिले के 20 शिक्षकों को शॉल, पौधा एवं सम्मान पत्र देकर “नेशन बिल्डर अवार्ड” से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान क्लब के अध्यक्ष डॉ. अवधेश कुमार का जन्मदिन भी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। केक काटकर पूरे परिवार एवं रोटेरियन साथियों ने उन्हें शुभकामनाएँ दीं।
संगीत और नृत्य ने समारोह की शोभा बढ़ा दी। पटना से आए गायक कलाकारों ने अपने मनमोहक गीतों से सभी का दिल जीत लिया। साथ ही, देवी लाल सर एवं डॉ. अजीत कुमार सिंह ने भी गीत प्रस्तुत कर वातावरण को और अधिक मनोरंजक बना दिया। कार्यक्रम के अंत में भव्य गाला डिनर का आयोजन हुआ, जिसमें रोटेरियन परिवार, बच्चों और अतिथियों ने स्वादिष्ट भोजन, संगीत और नृत्य का भरपूर आनंद लिया।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष डॉ. अवधेश कुमार ने कहा कि “शिक्षक ही सच्चे राष्ट्र निर्माता होते हैं, समाज में उनके योगदान का कोई विकल्प नहीं है। रोटरी क्लब नालंदा सदैव शिक्षकों के सम्मान के लिए तत्पर रहेगा।”
क्लब सचिव एवं समारोह के संयोजक राजीव रंजन ने अपने उद्बोधन में कहा कि “यह आयोजन शिक्षकों के सम्मान और हमारे क्लब के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। समाज के हर वर्ग तक रोटरी की सेवा पहुँचाना हमारा ध्येय है।”
इस कार्यक्रम का संचालन स्वयं सचिव राजीव रंजन ने किया तथा परियोजना अध्यक्ष शशिकांत गुप्ता ने सभी का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ