उत्कृष्ट शिक्षा सेवा सम्मान 2025 के अवसर पर राजगीर में नवादा व नालंदा के 500 शिक्षक हुए सम्मानित
राजगीर : उत्कृष्ट शिक्षा सेवा सम्मान 2025 के अवसर पर आज नालंदा की धरती राजगीर के कन्वेंशन सेंटर में 500 से अधिक शिक्षकों का सम्मान किया गया।
इस ऐतिहासिक उत्कृष्ट शिक्षा सेवा सम्मान के मुख्य अतिथि, शिक्षकों के नेता और शिक्षकों की आवाज, प्रो. (डॉ.) नवल किशोर यादव, सदस्य बिहार विधान परिषद ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि “शिक्षकों की आवाज मैं हमेशा बनता रहा हूं। जब भी कोई अधिकारी या सरकार शिक्षकों के खिलाफ कोई कदम उठाती है तो हमने सड़क से लेकर सदन तक, शिक्षकों के सम्मान में लड़ाई लड़ी है।”
उन्होंने कहा कि आप लोगों की ताकत से आपका भाई आपके सम्मान के लिए हमेशा सजग प्रहरी के रूप में खड़ा रहा है। चाहे अल्पसंख्यक शिक्षक हों, कॉलेज के शिक्षक हों, उच्च विद्यालय के शिक्षक हों या वित्त रहित शिक्षक, सभी के सम्मान के लिए मैं संघर्ष करता रहा हूं।
उन्होंने यह भी कहा कि आज शिक्षकों की कई मांगें सरकार से पूरी कराई गई हैं और जो कुछ बाकी रह गया है, उसे भी पूरा कराकर ही दम लेंगे।
प्रो. यादव ने कहा कि वे हर वर्ष शिक्षक दिवस से पूर्व शिक्षकों का सम्मान करते रहते हैं। इस सम्मान समारोह में डॉ. जनार्दन कुमार, परशुराम सिंह, राम शरण यादव, कमाल हैदर, अजय कुमार यादव, अजय कुमार सिंह, प्रो. अवधेश यादव, कुमार विजय पांडेय आदि उपस्थित थे। मंच का संचालन राकेश पांडेय और अश्विनी उपाध्याय ने किया।
इस अवसर पर रणविजय कुमार, विनय कुमार, बलिराम रजक, अमित कुमार, दिव्या सागर, शमारूही, अमीन अहमद, जयंत कुमार, विनीता कुमारी, भारतेंदु कुमार, विनोद बिहारी, सुजीत कुमार (निजी सहायक), अजय कुमार, अखलाक अहमद आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ