संयुक्त वार्षिक शिविर-14 : विज्ञान, अनुशासन और प्रतियोगिता का अनोखा संगम



शिविर में भाभा रिसर्च सेंटर के इंजीनियर ने दी परमाणु ऊर्जा की गहराई से जानकारी
बिहार शरीफ : संयुक्त वार्षिक शिविर में आज सोमवार को भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर, मुंबई के इंजीनियर रामकृष्ण ने परमाणु ऊर्जा (NPCIL) जागरूकता व्याख्यान दिया। इसमें उन्होंने आधुनिक जीवन में ऊर्जा का महत्व, वैश्विक ऊर्जा माँग और चुनौतियाँ, परमाणु ऊर्जा, परमाणु ऊर्जा संयंत्र कैसे काम करता है, दुनिया भर में परमाणु ऊर्जा का वर्तमान हिस्सा, परमाणु ऊर्जा के लाभ तथा स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन में परमाणु ऊर्जा की भूमिका आदि के बारे में विस्तार से बताया।
साथ ही उन्होंने बताया कि NPCIL भारत में परमाणु ऊर्जा का उपयोग कैसे कर रहा है और भारत में वर्तमान परमाणु ऊर्जा संयंत्र एवं भविष्य की योजनाएँ क्या हैं। इस पर भी विस्तृत चर्चा की। उन्होंने यह भी समझाया कि परमाणु ऊर्जा संयंत्रों में सुरक्षा कैसे सुनिश्चित की जाती है तथा पृष्ठभूमि विकिरण और परमाणु संयंत्र किस स्तर के विकिरण से जनता को लाभ पहुँचाते हैं। साथ ही परमाणु क्षेत्र में करियर और अवसरों के बारे में भी जानकारी दी।
इससे पहले, जेपी ग्रुप ऑफ एजुकेशन के परिसर में कैंप कमांडेंट कर्नल राजेश बाहरी के निर्देशन में चल रहे संयुक्त वार्षिक शिविर-14 में कैडेटों के बीच रस्साकसी प्रतियोगिता, इंटर-सिंडिकेट क्विज प्रतियोगिता, फायरिंग प्रतियोगिता, ड्रिल प्रतियोगिता और वेपन ट्रेनिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले के अलावा अन्य जिलों से आए दर्जनों विद्यालय एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त शिविर में थल सेवा एवं इंटर-डायरेक्टरेट स्पोर्ट्स शूटिंग कैंप और बेस्ट कैडेट प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है।
शिविर की सफलता सुनिश्चित करने के लिए एनसीसी अधिकारी कैप्टन राकेश रंजन पांडेय, सेकेंड ऑफिसर शैलेन्द्र कुमार, प्रवीण कुमार, थर्ड ऑफिसर शैलेश कुमार रंजन, प्रशांत कुमार, सूबेदार मेजर एल. तिग्गा, सूबेदार रुपेश गुरुंग, सूबेदार सत्येंद्र सिंह, सूबेदार मान सिंह, सूबेदार मदन सिंह मेहता, सूबेदार नितिन भिगुडे, नायब सूबेदार राजकुमार, सीएचएम नवनीत आनंद, बीएचएम राम बहादुर पुन, जीसीआई प्रीति, ईएसएम हवलदार संजय कुमार समेत कई हवलदार और फिजिकल इंस्ट्रक्टरों के अलावा सिविल कर्मियों उमा शंकर, राकेश, राजनारायण, अखिलेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, राजकुमार, रवि सिंह आदि लगातार जुटे हुए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ