बिहारशरीफ :- आज 24 अगस्त 2025 को जल संसाधन विभाग के सभागार में पुरानी पेंशन बहाली के लिए प्रतिबद्ध संगठन नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (NMOPS) के तत्वाधान में एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में नालंदा सहित विभिन्न जिलों से आए सैकड़ों NPS से आच्छादित कर्मचारी, शिक्षक एवं पदाधिकारियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शशि भूषण कुमार, प्रदेश महासचिव, NMOPS बिहार उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में पंकज कुमार, जोनल प्रभारी नालंदा, श्रीमती सुनीता सिंहा, प्राथमिक शिक्षक संघ, प्रो. प्रदीप कुमार, संरक्षक, कुमुद कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष नालंदा, रमेश कुमार, जोनल संयोजक, रवि रंजन कुमार, सचिव, समीर कुमार, उपाध्यक्ष, राजीव रंजन कुमार, रेलवे हरनौत, सतीश चंद्र प्रभात, भारतीय मजदूर संघ नालंदा तथा विकास कुमार, जोनल संगठन सचिव नालंदा सहित अन्य संगठनों से जुड़े पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य बिहार विधान सभा चुनाव से पूर्व राज्य के सभी कर्मचारियों एवं शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना (OPS) से आच्छादित करवाने की रणनीति बनाना रहा।
बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि 01 सितंबर को ब्लैक डे मनाया जाएगा क्योंकि 01 सितम्बर 2005 को बिहार सरकार ने OPS को समाप्त किया था। इसके अतिरिक्त 05 सितंबर को उपवास रखा जाएगा और 14 सितंबर को पटना के मिलर हाई स्कूल में एक विशाल महा रैली का आयोजन किया जाएगा।
NMOPS ने सभी कर्मचारियों, शिक्षकों और संगठन के पदाधिकारियों से इन कार्यक्रमों को सफल बनाने हेतु अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया है।
0 टिप्पणियाँ