प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान एवं अस्पताल, पावापुरी को जिलाधिकारी नालंदा ने किया सम्मानित

बिहारशरीफ :-  स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नालंदा जिला प्रशासन की ओर से आयोजित मुख्य समारोह में भगवान महावीर इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड हॉस्पिटल, पावापुरी को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) के अंतर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए “Certificate of Appreciation” प्रदान किया गया।
यह सम्मान जिलाधिकारी, नालंदा द्वारा संस्थान के नोडल ऑफिसर डॉ. नमन नेही को प्रदान किया गया। यह सम्मान हॉस्पिटल के नोडल ऑफिसर डॉ. नमन नेही के नेतृत्व में फरवरी 2025 से अगस्त 2025 की अवधि में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए प्रदान किया गया। डॉ. नमन ने कार्यभार संभालने के बाद आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गरीब व जरूरतमंद मरीजों को मुफ्त व गुणवत्तापूर्ण इलाज उपलब्ध कराने के लिए विशेष अभियान चलाया। उनके निर्देशन में अस्पताल ने न केवल अधिकतम लाभार्थियों को योजना का लाभ उपलब्ध कराया, बल्कि सेवा की गुणवत्ता, पारदर्शिता और त्वरित उपचार में भी जिले में नया मानक स्थापित किया।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए हॉस्पिटल की समर्पित टीम की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि भगवान महावीर मेडिकल साइंस एंड हॉस्पिटल ने जिस दक्षता और संवेदनशीलता के साथ आयुष्मान भारत योजना को लागू किया है, वह अन्य संस्थानों के लिए प्रेरणास्रोत है।
डॉ. नमन ने सम्मान मिलने पर कहा कि यह पुरस्कार पूरी हॉस्पिटल टीम की मेहनत और मरीजों के प्रति सेवा-भाव का परिणाम है। उन्होंने भविष्य में भी सेवा और गुणवत्ता के स्तर को बनाए रखने का संकल्प व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ