बिहार में आम लोगों को घर के पास ही मिलेगी चिकित्सा सुविधा, इन जिलों में पॉलीक्लिनिक खोलने की तैयारी

पटना। शहरों में रहने वाले आम लोगों को घर के पास ही स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन (एनयूएचएम) के तहत शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पॉली क्लीनिक खोलने की योजना बनाई है।
फिलहाल, ये पॉली क्लीनिक 19 जिलों के लगभग 51 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में खोले जाएंगे। खास बात यह है कि इन पॉली क्लीनिकों का संचालन पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के माध्यम से किया जाएगा।
इस संबंध में आगे बढ़ते हुए, स्वास्थ्य समिति ने संबंधित जिलों के सिविल सर्जन सह सदस्य सचिव जिला स्वास्थ्य समिति को चयनित जिलों के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पॉली क्लीनिक का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
पॉली क्लीनिक में मरीजों को पूरे सप्ताह प्राथमिक उपचार की सुविधा और दवाएं मिल सकेंगी। योजना की सफलता के आधार पर बाद में इसका विस्तार अन्य जिलों में भी किया जाएगा।
विभाग के मुताबिक फिलहाल जिन जिलों को इस योजना में शामिल किया गया है उनमें वैशाली, गोपालगंज, सीवान, सारण, सहरसा, गया, नालंदा, पटना, रोहतास, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, बांका, भागलपुर, मुंगेर, अररिया, पूर्णिया, कटिहार शामिल हैं।
( साभार :- दैनिक जागरण )

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ