पटना :- राज्य के मेडिकल कालेजों में 85 प्रतिशत सीटों पर प्रवेश शुरू हो गया है। अंडर ग्रेजुएट मेडिकल एडमिशन काउंसेलिंग (यूजीएमएसी) 2025 के तहत छात्र का प्रवेश बिहार के सरकारी मेडिकल, डेंटल कालेज, आयुष, वेटनरी के साथ प्राइवेट मेडिकल, डेंटल, आयुष कालेजों में प्रवेश होगा। राज्य के 85 प्रतिशत में एमबीबीएस और बीडीएस मिला कर इस बार 12 सरकारी मेडिकल व दो डेंटल कालेज में 1347 सीटों पर एडमिशन होगा। एमबीबीएस के 1232 व डेंटल के 115 सीटें हैं। नौ प्राइवेट मेडिकल कालेजों में 1350 सीटें पर प्रवेश होना है।
तीन निजी डेंटल कालेज की 200 ( 9 सीट एनआरआइ कोटा) सीटों पर प्रवेश होगा। इसके साथ वेटनरी के 2 कालेजों में 136 सीटों पर व 8 सेल्फ फाइनेंस सीटों पर एडमिशन के लिए च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं। छात्र bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं। इस बार सरकारी मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस व बीडीएस के 1347 सीटें चिह्नित हैं, जिसमें 434 महिलाओं के लिए सुरक्षित हैं। एमबीबीएस में 398 व डेंटल में 36 सीटें महिलाओं के लिए सुरक्षित हैं।
बीसीइसीइबी ने सीट मैट्रिक्स भी जारी कर दी है। इसके आधार पर अभ्यर्थी चार अगस्त की रात 10 बजे तक रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं। फीस जमा चार अगस्त रात 11:59 बजे तक होगी। रैंक कार्ड छह अगस्त को जारी कर दिया जाएगा। फर्स्ट राउंड का प्रोविजनल सीट आवंटन रिजल्ट नौ अगस्त को जारी किया जाएगा। आवंटन लेटर नौ से 13 अगस्त तक डाउनलोड किया जा सकता है। फर्स्ट राउंड के तहत एडमिशन 11 से 13 अगस्त तक होगा।
0 टिप्पणियाँ