बिहार शरीफ :- स्थानीय हाजीपुर मोहल्ला स्थित किड्ज केयर कान्वेंट के प्रांगण में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की गई। विद्यालय परिसर में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर छात्र - छात्राओं और शिक्षकों ने विधि विधान से पूजा कर विद्या और ज्ञान का वर मांगा, साथ ही साथ विद्यालय के संगीत शिक्षक एवं विद्यार्थियों द्वारा मां शारदे कहां तू वीणा बजा रही है, वर दे वीणा वादिनी वर दे, जैसे अनेकों भक्ति गीत गाकर एवं जयकारों से पूरा परिसर को भक्तिमय कर दिया।
इसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर विद्यालय के निदेशक विनय कुमार ने कहा कि सरस्वती पूजा भारतीय संस्कृति में ज्ञान, शिक्षा और कला के प्रतीक के रूप में महत्वपूर्ण है।
उन्होंने बसंत पंचमी के पौराणिक महत्व को समझाया। उन्होंने बताया कि माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी को देवी सरस्वती का जन्म हुआ था। यह त्योहार बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है, जिसे ऋतुओं का राजा माना जाता है। इस ऋतु में धरती की उर्वरा शक्ति बढ़ती है, नए पौधे उगते हैं और फूल खिलते हैं।
0 टिप्पणियाँ