विदाई वाली कार पंचर कर दुल्हन बॉयफ्रेंड संग हुई फ़रार

भोपाल :-  घटना भोपाल के टीटी नगर थाना क्षेत्र की है। थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया के अनुसार, भोपाल के निवासी आशीष रजक की शादी गंजबासौदा की रोशनी सोलंकी से तय हुई थी। आशीष बारात लेकर गंजबासौदा पहुंचा था, जहां दोनों की शादी संपन्न हुई. इसके बाद बुधवार को भोपाल में रिसेप्शन रखा गया था।
रिसेप्शन से पहले, दूल्हा और दुल्हन ब्यूटी पार्लर गए थे। वहां से तैयार होकर दोनों सीधे शादी हॉल पहुंचे। जैसे ही कार रुकी, दूल्हा आशीष एक तरफ से उतरा, और दूसरी ओर से दुल्हन रोशनी और उसकी ननद (दूल्हे की बहन) बाहर निकलीं।
इसी दौरान, एक तेज़ रफ्तार कार वहां आकर रुकी। उसमें सवार एक युवक ने दूल्हे की बहन को धक्का देकर हटाया और दुल्हन रोशनी को जबरदस्ती कार में बिठाकर भाग निकला। पहले तो यह घटना अपहरण की लग रही थी, लेकिन बाद में साफ हुआ कि दुल्हन अपनी मर्जी से अपने बॉयफ्रेंड अंकित के साथ फरार हुई थी। 
दूल्हे आशीष ने पुलिस को बताया कि यह पहली बार नहीं था जब उसके साथ ऐसी घटना हुई। जब वह बारात लेकर गंजबासौदा गया था, तब भी एक अजीब घटना घटी थी। 
दूल्हे के अनुसार, जिस कार से दुल्हन की विदाई होनी थी, उसके टायर किसी ने जानबूझकर पंचर कर दिए थे। इसके चलते रोशनी को उस कार की बजाय बारात की बस से विदा करवाकर लाना पड़ा।
( साभार :- एमपी तक )

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ