गजब की चोरी, रिश्तेदार के घर से गहने चुराकर ले लिया गोल्ड लोन

शिमला :-  शिमला में रिश्तेदार के घर से सोने के गहने चोरी कर हरियाणा की महिला ने गोल्ड लोन ले लिया। पुलिस ने आरोपित महिला को हरियाणा के सोनीपत से हिरासत में लेकर कर शिमला लाया है। उसके पास गहने नहीं मिले हैं। आरोपित महिला का कहना है कि उसने चोरी किए गहनों से गोल्ड लोन लिया है। पुलिस जांच कर रही है कि उसने गोल्ड लोन लिया है या नहीं।
बताते चले कि गत वर्ष दिसंबर में सोनीपत से एक महिला शिमला के साथ लगते पड़ैची में रिश्तेदार के यहां आई थी। रिश्तेदारों ने उस पर सोने के गहने चुराने का आरोप लगाया था। कुसुमलता पत्नी अमरदेव निवासी गांव पड़ेची डाकघर एजीपीओ शिमला ने सदर थाना शिमला में शिकायत दर्ज करवाई थी।
उसने पुलिस को बताया था कि सोनीपत की रहने वाली रिश्तेदार सोनिया शिमला में नौकरी के सिलसिले में आई थी। इस दौरान वह उनके घर में ठहरी थी। अगले दिन उसने अलमारी खोलकर देखी तो सोने के गहने गायब थे। उसे सोनिया पर शक था। सदर थाना के एसएचओ धर्मसेन नेगी ने मामले की पुष्टि की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ