बेगूसराय में 2 लाख की रिश्वत लेते धरे गए अंचलाधिकारी तो मधेपुरा में दारोगा 20 हजार की घूस के साथ गिरफ्तार

पटना। भ्रष्टाचार के विरूद्ध जारी कार्रवाई में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने मंगलवार को दो जिलों से तीन भ्रष्ट लोक सेवकों को पकड़ा है। बेगूसराय के अंचल डंडारी से अंचलाधिकारी राजीव कुमार और डाटा इंट्री आपरेटर कुंदन कुमार को दो लाख रुपये की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया गया, तो वहीं मधेपुरा में मथाही पुलिस शिविर थाना नगर के दारोगा मितेंद्र प्रसाद मंडल को 20 हजार रुपये के साथ पकड़ा गया। इस वर्ष इन दोनों कार्रवाई को मिलाकर निगरानी ब्यूरो का यह 62वां और 63वां ट्रैप है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ