पटना में शार्प साइट आई हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का हुआ आयोजन

पटना :-राजधानी पटना स्थित शार्प साइट आई हॉस्पिटल में आज प्रियंवद सिंह के अंबे टीम के लिए नि:शुल्क आई चेकअप कैम्प का भव्य आयोजन किया गया। इस शिविर में 150 से अधिक लोगों की आँखों की संपूर्ण जांच की गई।
शिविर में अस्पताल के विशेषज्ञ नेत्र चिकित्सकों की टीम ने प्रतिभागियों की आंखों की जांच अत्याधुनिक मशीनों एवं नवीनतम तकनीक से की। जिनमें दृष्टिदोष, मोतियाबिंद, ग्लॉकोमा, रेटिना संबंधी रोगों एवं अन्य नेत्र विकारों की प्राथमिक पहचान की गई।
अस्पताल प्रशासन की ओर से बताया गया कि आधुनिक जीवनशैली और डिजिटल स्क्रीन के अत्यधिक प्रयोग से आंखों की समस्याएँ लगातार बढ़ रही हैं। ऐसे में समय-समय पर आंखों की जांच कराना अत्यंत आवश्यक है। इस निःशुल्क शिविर के माध्यम से आम लोगों को नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और उन्हें उचित परामर्श उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया।
कार्यक्रम में शामिल लोगों ने शार्प साइट आई हॉस्पिटल के इस सराहनीय कदम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से उन्हें लाभ मिला और आंखों के स्वास्थ्य की जानकारी भी प्राप्त हुई।
अस्पताल प्रबंधन ने आश्वस्त किया कि भविष्य में भी ऐसे निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर समाज के अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ