हाजीपुर में धूमधाम से आरंभ हुआ बाबा गणिनाथ जयंती समारोह



हाजीपुर :- संत गणिनाथ स्मारक सेवा समिति एवं बाबा गणिनाथ महिला उत्थान सेवा समिति, कौनहारा गोविंद घाट, हाजीपुर वैशाली के तत्वावधान में दो दिवसीय बाबा गणिनाथ जयंती समारोह सह सद्भावना मेला का भव्य शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता, हाजीपुर के लोकप्रिय विधायक अवधेश सिंह एवं बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष रणवीर नंदन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री श्री गुप्ता ने हाजीपुर की जनता से आह्वान किया कि वे पुनः बिहार में एनडीए सरकार के गठन में योगदान दें। उन्होंने कहा कि हाजीपुर की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर सदैव से एकता और सद्भाव का संदेश देती आई है। वहीं, हाजीपुर के विधायक अवधेश सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि संत शिरोमणि गणिनाथ बाबा के जीवन और उनके उपदेशों को आत्मसात करना चाहिए। साथ ही सामाजिक सद्भावना के महत्व पर भी उन्होंने प्रकाश डाला। इसी क्रम में बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष रणवीर नंदन ने इस भव्य आयोजन को भक्ति, एकता और सामाजिक समरसता का अनुपम संगम बताया।
समारोह के दौरान स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं तथा मेले में सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक विविधता की झलक देखने को मिली। आयोजन समिति ने बताया कि आगामी दो दिनों तक विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान, सांस्कृतिक कार्यक्रम और जनकल्याणकारी गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ