पटना :- पटना होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के तत्वावधान में आज 30 अगस्त को अधिवेशन भवन, पटना में डॉ. वीरेंद्र शर्मा साइंटिफिक सेमिनार का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर देश-प्रदेश के ख्यातिप्राप्त होम्योपैथिक चिकित्सकों एवं विशेषज्ञों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथियों में शामिल डॉ. अशोक कुमार वार्ष्णेय, डॉ. आनंद कुमार चतुर्वेदी तथा सेंट्रल काउंसिल ऑफ होम्योपैथी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. रामजी सिंह ने संयुक्त रूप से किया। कॉलेज की ट्रस्टी श्रीमती सुमित्रा शर्मा भी इस अवसर पर मौजूद रहीं।
विशिष्ट अतिथियों में डॉ. एम.के. साहनी, डॉ. भरत कुमार सिंह, डॉ. धनंजय शर्मा, डॉ. आर. पी. सिंह, उत्पल कुमार यादव, डॉ. आनंद भूषण चौधरी, डॉ. कैलाश सिंह, डॉ. गुलाबचंद मेहता, डॉ. अजय शर्मा, डॉ. पी. आर. किशोर सिंह, डॉ. यू. के. वर्मा, डॉ. हयातुल्ला खान राजू, डॉ. कुमार रविंद्र सिंह और डॉ. रविंद्र राय शामिल रहे।
सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय होम्योपैथी संस्थान, कोलकाता के पूर्व निदेशक डॉ. सुभाष सिंह तथा डॉ. आलोक मिश्रा (कोलकाता) ने वैज्ञानिक विषयों पर व्याख्यान प्रस्तुत किया।
इस मौके पर होम्योपैथिक चिकित्सा के क्षेत्र में सराहनीय योगदान देने वाले कई चिकित्सकों को "डॉ. वीरेंद्र शर्मा मेमोरियल अवार्ड" से सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में डॉ. खुशबू कुमारी, डॉ. रजत द्विवेदी, डॉ. यू. एस. गौतम, डॉ. सुभाशीष मुखर्जी, डॉ. बीरेंद्र नाथ मौर्य, डॉ. रवि रंजन, डॉ. श्याम पांडे, डॉ. सचिन पांडेय, डॉ. विनय प्रताप सिंह, डॉ. पंकज ओझा सहित बिहार के विभिन्न जिलों से आए अन्य सैकड़ों चिकित्सक शामिल रहे।
सेमिनार के अंतर्गत 2017-2018 बैच के विद्यार्थियों के लिए कन्वोकेशन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें उत्तीर्ण छात्रों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
पूरे कार्यक्रम का संचालन अत्यंत गरिमामय वातावरण में हुआ। वक्ताओं ने डॉ. वीरेंद्र शर्मा के योगदान को याद करते हुए कहा कि होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति को नई दिशा देने में उनका योगदान अविस्मरणीय है।
0 टिप्पणियाँ