मुजफ्फरपुर :- बिहार में अजग-गजब नामों के साथ आवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदनों का सिलसिला नहीं थम रहा है। अब मुजफ्फरपुर में एक आवास प्रमाण पत्र बनवाने का आवेदन आया है जिसमें पिता का नाम राक्षस लिखा गया है। औराई अंचल में पिता राक्षस, माता करप्शन, ग्राम खेतलपुर, पोस्ट शाही मीनापुर, प्रखंड औराई, जिला मुजफ्फरपुर के नाम से 24 जुलाई को आवासीय के लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया है। इसको लेकर सीओ गौतम कुमार ने सोमवार को अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
संभवत: माता का नाम करप्शन लिखने की जगह काराफ्टन लिखा गया है। सीओ ने बताया कि आवेदन में आवेदक के फोटो के स्थान पर कार्टून की तस्वीर लगी है।
खेतलपुर पंचायत के राजस्व कर्मचारी राहुल कुमार ने बताया कि आरटीपीएस सर्विस प्लस को धूमिल करने की मंशा से आवेदन किया गया है। थानाध्यक्ष राजा सिंह ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। साइबर थाने की पुलिस के सहयोग से आरोपित को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी।
( साभार :- हिंदुस्तान )
0 टिप्पणियाँ