नई दिल्ली :- समाजसेवा, शिक्षा एवं जनस्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले भारत के प्रख्यात शिक्षाविद् डॉ. जगदीप नारायण कुमार को "द्वितीय अंतर्राष्ट्रीय अचीवर्स अवार्ड - 2025" में विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मानित किया गया। यह गरिमामय समारोह भूटान की राजधानी थिम्पू स्थित नेमसीलिंग बुटीक होटल में भव्य रूप से आयोजित हुआ।
इस अंतरराष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम का आयोजन ABM (Achievers Business Management) के तत्वावधान में किया गया, जिसमें JDN और ग्लोबल विलेज कनेक्शन्स ने सहयोगी की भूमिका निभाई। आयोजन में भूटान और IEHRSC (International Education, Health & Research Support Council) की भी संयुक्त सहभागिता रही। साथ ही She-Cycle Solutions Bhutan की भागीदारी ने इस कार्यक्रम को और व्यापक स्वरूप प्रदान किया।
डॉ. जगदीप नारायण कुमार को यह सम्मान समाज के प्रति उनके समर्पण, शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार और स्वास्थ्य सेवाओं में किए गए प्रभावी प्रयासों के लिए प्रदान किया गया। कार्यक्रम में उन्हें प्रतीकचिह्न, सम्मान-पत्र तथा पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।
समारोह में भूटान सहित भारत, नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका एवं अन्य एशियाई देशों के अनेक प्रबुद्धजन, शिक्षाविद, सामाजिक कार्यकर्ता और स्वास्थ्य क्षेत्र के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस अवसर पर विभिन्न वक्ताओं ने डॉ. कुमार के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनका योगदान न केवल समाज के उत्थान में महत्वपूर्ण रहा है, बल्कि युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत भी है।अपने सम्मान संबोधन में डॉ. जगदीप नारायण कुमार ने आयोजकों का आभार प्रकट करते हुए कहा, "यह सम्मान मेरे लिए गौरव का विषय है और यह मुझे और अधिक सेवा भावना के साथ समाज के हर वर्ग के लिए कार्य करने की प्रेरणा देगा।" उन्होंने इस मंच को भारत और भूटान के बीच सांस्कृतिक तथा सामाजिक सहयोग को मजबूत करने का एक सशक्त माध्यम बताया।
कार्यक्रम ने न केवल विभिन्न देशों में समाजसेवा और शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों को एक मंच पर लाकर जोड़ा, बल्कि भारत-भूटान मैत्री को भी नई ऊंचाई प्रदान की। आयोजन समिति के सदस्यों ने भविष्य में भी इस तरह के मंचों के माध्यम से सामाजिक बदलाव के नायकों को सम्मानित करने की प्रतिबद्धता जताई।
यह आयोजन समर्पण, प्रेरणा और अंतरराष्ट्रीय सहयोग का प्रतीक बनकर उभरा।
0 टिप्पणियाँ