पटना :- मौलाना आज़ाद पैरामेडिकल ट्रेनिंग एंड रिसर्च संस्थान में आयोजित प्रवेश समारोह 2025 एवं विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के अवसर पर 22 विद्यार्थियों को कुल ₹11,92,400 (ग्यारह लाख बानवे हज़ार चार सौ रुपये) की छात्रवृत्ति प्रदान की गई। यह जानकारी संस्थान के प्राचार्य डॉ. इनायत पाल्वी ने दी।
उन्होंने बताया कि विगत कई वर्षों से बिहार सरकार द्वारा नर्सिंग, फार्मेसी, चिकित्सा सहित कई पाठ्यक्रमों के लिए बिहार छात्र ऋण योजना लागू है, किंतु बी.एम.एल.टी., बी.आर.आई.टी., बी.ओ.टी.टी. जैसे कुछ पाठ्यक्रम इसमें शामिल नहीं हैं। ऐसे में विद्यार्थियों को खर्च स्वयं उठाना पड़ता है। इस स्थिति को देखते हुए संस्थान के प्रबंध निदेशक श्री एस. एच. पाल्वी ने निर्णय लिया कि जिन पाठ्यक्रमों में सरकारी सुविधा उपलब्ध नहीं है, उनमें योग्य विद्यार्थियों को कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम के आधार पर छात्रवृत्ति दी जाएगी।
संस्थान को वर्ष 2023 में बिहार सरकार एवं बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, पटना से मान्यता प्राप्त हुई थी।
कार्यक्रम में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. प्रो. अली ईरानी एवं डॉ. रजनीश कांत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। वहीं, आई.आई.टी. पटना के अधिष्ठाता डॉ. प्रो. ए. के. ठाकुर ने ऑनलाइन माध्यम से विशिष्ट अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई एवं विद्यार्थियों से संवाद किया।
डॉ. अली ईरानी ने समाज में फिजियोथेरेपी की बढ़ती आवश्यकता पर विशेष संगोष्ठी ली और विद्यार्थियों को पेशेवर जिम्मेदारियों के निर्वहन के बारे में मार्गदर्शन दिया। डॉ. ठाकुर ने बताया कि आज के दौर में फिजियोथेरेपी इतनी आवश्यक हो चुकी है कि आई.आई.टी. पटना परिसर में भी फिजियोथेरेपी चिकित्सालय स्थापित किया गया है, जहाँ विद्यार्थी, प्राध्यापक और कर्मचारी लाभ उठा रहे हैं।
कार्यक्रम का सफल संचालन संस्थान के समन्वयक डॉ. अकील सिद्दीक़ी ने किया। उन्होंने जानकारी दी कि इस संस्थान में बिहार के अतिरिक्त झारखंड, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बंगाल और असम से भी विद्यार्थी नामांकन ले रहे हैं। यहाँ समय-समय पर देशभर से विशेषज्ञ फिजियोथेरेपिस्ट आमंत्रित किए जाते हैं, जो विद्यार्थियों को नवीन उपचार तकनीक की जानकारी प्रदान करते हैं।
कार्यक्रम में बिहार के विभिन्न पैरामेडिकल एवं फिजियोथेरेपी महाविद्यालयों के प्राचार्य, चिकित्सक और शिक्षकगण भी उपस्थित रहे। इनमें महावीर पैरामेडिकल महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. तारिक़ अख्तर, श्री साईं पैरामेडिकल महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. कन्हैया सिंह, इमारत शरिया महाविद्यालय से डॉ. फुजैल अहमद तथा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पटना से डॉ. अहमर और डॉ. बुशरा रहमान विशेष रूप से शामिल रहे।
सभा का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ संस्थान के संस्थापक डॉ. इनायत पाल्वी ने किया।
0 टिप्पणियाँ