शिक्षक श्री सम्मान : गरिमामयी माहौल में शिक्षकों को मिला सम्मान

शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रहे 50 शिक्षकों को आरोग्य गुरु पत्रिका ने किया सम्मान
बिहारशरीफ। राष्ट्रीय हिंदी मासिक स्वास्थ्य पत्रिका आरोग्य गुरु के तत्वावधान में आज रविवार 7 सितंबर को मंगलस्थान स्थित वैष्णवी बैंक्वेट हॉल में आयोजित शिक्षक श्री सम्मान समारोह बड़े ही गरिमामय और उत्साहपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। इस भव्य समारोह का शुभारंभ परंपरागत रीति से दीप प्रज्वलित कर किया गया, जिसके साथ ही पूरा वातावरण उल्लास और उत्साह से भर गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में 38 बिहार बटालियन एनसीसी के कैप्टन राकेश रंजन पांडेय और थर्ड ऑफिसर शैलेश रंजन, वरिष्ठ पत्रकार उज्जवलानन्द गिरि की गरिमामयी उपस्थिति रही। पत्रिका के उप संपादक सौरभ कुमार ने सभी आगत अतिथियों को मोमेंटो एवं अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर बिहार के विभिन्न जिलों से चयनित 50 शिक्षकों को उनकी उत्कृष्ट शिक्षण सेवा, निष्ठा, समर्पण तथा सामाजिक योगदान के लिए शिक्षक श्री सम्मान से अलंकृत किया गया। मुख्य अतिथियों द्वारा एक-एक कर सभी शिक्षकों को स्मृति चिन्ह प्रदान की गई। शिक्षकों ने इस सम्मान को अपने कर्तव्य और जिम्मेदारी को और अधिक सशक्त बनाने वाली प्रेरणा बताया।
समारोह का संचालन जाने-माने शायर नवनीत कृष्ण ने अपनी प्रभावशाली वाणी और काव्यात्मक अंदाज़ में किया, जिससे पूरे आयोजन में साहित्यिक रंग भी घुल गया। कार्यक्रम के दौरान संगीतकार राकेश भारती ने अपनी सुरीली आवाज से स्वागत गान व दीनानाथ शर्मा ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति देकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में सहयोगी के रूप में मॉनसून कुमार, अजय कुमार, प्रभाकर कुमार की सराहनीय भूमिका रही। मौके पर उपस्थित अतिथियों एवं शिक्षकों ने शिक्षा के महत्व और समाज निर्माण में शिक्षक की भूमिका पर विचार व्यक्त किए।
बताते चलें कि शिक्षक श्री सम्मान समारोह न केवल सम्मान का अवसर बना, बल्कि यह आयोजन समाज को यह संदेश भी देने में सफल रहा कि शिक्षा जगत में शिक्षक ही सच्चे प्रेरणास्त्रोत हैं। समारोह की गड़गड़ाहट और उत्साहपूर्ण माहौल के बीच सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ