बिहारशरीफ :- रोटरी क्लब ऑफ नालन्दा (आर.आई. डिस्ट्रिक्ट 3250, क्लब आई.डी. 90737) तथा आयुष होमियो क्लिनिक, अम्बेर, बिहार शरीफ के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 7 सितम्बर 2025 (रविवार) को एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर नालन्दा जिले के नूरसराय प्रखंड अंतर्गत सकरौढ़ा में लगाया जाएगा।
इस स्वास्थ्य शिविर में आमजन को होम्योपैथ परामर्श की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। शिविर में डॉ. अजीत कुमार सिंह द्वारा रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण और आवश्यक परामर्श दिया जाएगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है।
कार्यक्रम की तैयारी को लेकर रोटरी क्लब ऑफ नालन्दा के सभी पदाधिकारी सक्रिय हैं। क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन डॉ. अवधेश कुमार ने बताया कि यह शिविर ग्रामीण अंचल के लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और उन्हें बेहतर उपचार उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
इस आयोजन में सचिव रोटेरियन राजीव रंजन, कोषाध्यक्ष रोटेरियन आदित्य कुमार तथा प्रोजेक्ट चेयरमैन रोटेरियन दिग्विजय नारायण सिंह का विशेष सहयोग रहेगा। क्लब की ओर से सभी इच्छुक लोगों से अपील की गई है कि वे समय पर शिविर स्थल पर पहुँचकर इस निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा का लाभ उठाएँ। होम्योपैथिक परामर्श के अलावा मेदांता की टीम, नेत्र रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ,एवं दंत रोग विशेषज्ञ के भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
0 टिप्पणियाँ