पटना :- स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर शुक्रवार, 15 अगस्त 2025 को 01 बिहार नेवल यूनिट पटना की ओर से एन.आई.टी. परिसर के समीप स्थित गांधी घाट पर “ऑपरेशन सिंदूर” की ऐतिहासिक सफलता की स्मृति में एवं युवाओं के भीतर देशभक्ति की भावना को प्रज्वलित करने के उद्देश्य से एक सेल्फी प्वाइंट का भव्य शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर समादेशी पदाधिकारी, कमांडर सन्नी कुमार गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं तथा नौसेना कैडेट्स की उपस्थिति रही। सेल्फी प्वाइंट पर युवाओं का उत्साह देखते ही बनता था। बड़ी संख्या में युवाओं की टोलियाँ यहाँ पहुँचकर प्रसन्नचित मुद्रा में सेल्फी लेते हुए “भारत माता की जय” एवं “भारतीय नौसेना जिंदाबाद” के जयघोष के साथ राष्ट्रभक्ति का जोश प्रदर्शित कर रही थीं।
पटना जिले के विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों से आए SD/SW तथा JD/JW कैडेट्स ने भी इस आकर्षक सेल्फी प्वाइंट पर अपनी तस्वीरें लेकर उत्साह साझा किया।
कमांडर सन्नी कुमार गुप्ता ने इस मौके पर कैडेट्स का उत्साहवर्धन करते हुए राष्ट्रभक्ति, अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और टीम भावना को जीवन में अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि इस सेल्फी प्वाइंट की स्थापना का उद्देश्य छात्र-छात्राओं के भीतर देशभक्ति की भावना, राष्ट्र के प्रति निःस्वार्थ समर्पण तथा जीवन में अनुशासन के महत्व को और अधिक प्रबल बनाना है।
0 टिप्पणियाँ