झुमरी तिलैया : यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने कई स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया है। इसी क्रम में राजगीर-कोडरमा-राजगीर स्पेशल ट्रेन के फेरे में भी वृद्धि की गई है।
पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर जोन के जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि इस ट्रेन के कुल 61 अतिरिक्त फेरे जोड़े गए हैं। अब यह ट्रेन 1 अगस्त से 30 सितंबर तक प्रतिदिन चलाई जा रही है।
उन्होंने बताया कि इस ट्रेन का मार्ग, ठहराव और समय पहले की तरह ही यथावत रहेगा। रेल प्रशासन का यह निर्णय यात्रियों की लगातार बढ़ रही मांग को देखते हुए लिया गया है। इससे विशेष रूप से कोडरमा और राजगीर के बीच यात्रा कर रहे यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी।
0 टिप्पणियाँ