बखरी (बेगूसराय) : प्रायः लोगों में यह धारणा बनी हुई है कि किडनी स्टोन (गुर्दे की पथरी) का इलाज केवल ऑपरेशन द्वारा ही संभव है लेकिन आधुनिक होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति से भी इसका सफल इलाज किया जा सकता है। यह कहना है प्रसिद्ध होम्योपैथिक विशेषज्ञ डॉ. कुमार अमित (एम.डी. होम्योपैथी) का।
डॉ. अमित के अनुसार, होम्योपैथी में किडनी स्टोन के इलाज के लिए रोगी की संपूर्ण शारीरिक संरचना, जीवनशैली और लक्षणों का विश्लेषण किया जाता है। इसके बाद उचित दवाइयों के प्रयोग से न केवल पथरी को गलाकर बाहर निकाला जा सकता है, बल्कि आगे दोबारा पथरी बनने की संभावना को भी कम किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस पद्धति में मरीज को बिना किसी ऑपरेशन और दर्दनाक प्रक्रिया के इलाज उपलब्ध कराया जाता है।
डॉ. कुमार अमित का होम्योपैथिक कंसल्टेशन सेंटर बखरी स्टेशन रोड में स्थित है, जहाँ प्रतिदिन सुबह 11 बजे से संध्या 6 बजे तक मरीजों की परामर्श सेवा उपलब्ध रहती है। मरीज व्हाट्सएप पर अपना विवरण भेजकर पहले से अपॉइंटमेंट भी ले सकते हैं।
परामर्श हेतु संपर्क नंबर : 072501 42724
0 टिप्पणियाँ