पटना। पटना होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, जिसे भारत सरकार के राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग (NCH) से मान्यता प्राप्त है, द्वारा आगामी 30 अगस्त 2025 को अधिवेशन भवन, पटना में डॉ. बिरेन्द्र शर्मा स्मृति वैज्ञानिक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। यह विशेष आयोजन डॉ. बिरेन्द्र शर्मा की 75वीं जयंती के उपलक्ष्य में किया जा रहा है, जिसमें देश और विदेश से होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति से जुड़े अनेक विद्वान और विशेषज्ञ शामिल होंगे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. अशोक कुमार वार्ष्णेय, राष्ट्रीय आयोजन सचिव, आरोग्य भारती एवं सलाहकार, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार उपस्थित रहेंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. आनंद चतुर्वेदी, अध्यक्ष मार्ब बोर्ड एवं राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग, भारत सरकार, नई दिल्ली शिरकत करेंगे। इसके अलावा डॉ. रामजी सिंह (पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष HMAI), डॉ. एम. के. साहनी (अध्यक्ष होम्योपैथिक साइंस कांग्रेस सोसायटी), डॉ. भरत कुमार सिंह (डीन फैकल्टी ऑफ होम्योपैथी, बी.आर.ए. बिहार विश्वविद्यालय), बिहार और झारखंड के सभी होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्य, डॉ. संजीव कुमार सिंह (अध्यक्ष HMAI बिहार), डॉ. बी. के. तिवारी (महासचिव HMAI बिहार), डॉ. प्रवीण कुमार कर्ण (स्वास्थ्य विभाग, झारखंड सरकार) तथा नेपाल के सेंट्रल प्रेसिडेंट डॉ. रविन्द्र कुमार रॉय भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
संगोष्ठी के दौरान वैज्ञानिक विमर्श और शैक्षणिक प्रस्तुतियों का भी आयोजन होगा, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में NIH कोलकाता के डॉ. सुभाष सिंह और MBHMCH कोलकाता के डॉ. आलोक मिश्रा अपने विचार रखेंगे।
आयोजन समिति की ओर से कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु प्राचार्य डॉ. राकेश कुमार सहित डॉ. रवि रंजन, डॉ. रजत द्विवेदी, डॉ. बीरेंद्र नाथ मौर्य, डॉ. अमन कुमार, डॉ. जय यादव और डॉ. प्रेम कुमार सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। यह संगोष्ठी न केवल डॉ. बीरेन्द्र शर्मा के योगदान को याद करने का अवसर प्रदान करेगी बल्कि होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति के विकास, शोध और नई दिशा पर सार्थक विमर्श का भी मंच बनेगी।
0 टिप्पणियाँ