स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर “स्वास्थ्य रक्षक सम्मान 2025” का हुआ भव्य आयोजन


दरभंगा :- राष्ट्रीय हिंदी मासिक स्वास्थ्य पत्रिका आरोग्य गुरु एवं हेल्थ मास्टर के संयुक्त तत्वावधान में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर “स्वास्थ्य रक्षक सम्मान 2025” का भव्य आयोजन दरभंगा के लहेरियासराय स्थित डॉ. यदुवीर सिन्हा होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सभागार में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ परंपरागत रीति से दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। दीप प्रज्वलन का कार्य जिला देशी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. हरेंद्र लाल दास, बिहार विश्वविद्यालय के डीन डॉ. भरत कुमार सिंह, डॉ. हलीम होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के प्राचार्य डॉ. कैलाश प्रसाद सिंह, आरोग्य गुरु पत्रिका के बिहार प्रभारी डॉ. यू. एस. गौतम तथा डॉ. यदुवीर सिन्हा होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के प्रो. डॉ. दिलीप कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
इस मौके पर सभी मंचासीन अतिथियों को डॉ. यू. एस. गौतम ने स्मृति चिन्ह और कार्यक्रम संयोजक डॉ. अमित कुमार अकेला ने अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया।
समारोह में बिहार के विभिन्न जिलों से आए सैकड़ों चिकित्सकों को उनके उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाओं, निस्वार्थ सेवा भाव और चिकित्सा क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय योगदान के लिए स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर वक्ताओं ने चिकित्सा पेशे में मानवता, सेवा और नैतिक मूल्यों के महत्व पर प्रकाश डाला तथा सभी सम्मानित चिकित्सकों को समाज में स्वास्थ्य जागरूकता और जनसेवा के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में चिकित्सा क्षेत्र की कई प्रतिष्ठित हस्तियों, शिक्षकों, छात्रों एवं आमजन की गरिमामयी उपस्थिति रही। पूरे आयोजन में देशभक्ति और सेवा भावना का वातावरण व्याप्त रहा, जिसने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या को और भी यादगार बना दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ