भागलपुर :- जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ब्लड बैंक विभाग में अब ब्लड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन की पढ़ाई शुरू की जाएगी। इस संबंध में बुधवार को ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में बताया गया कि अस्पताल में प्रतिवर्ष लगभग 12 हजार यूनिट खून की खपत होती है, जिससे इस क्षेत्र में शोध की आवश्यकता स्पष्ट होती है। इसी के तहत डिप्लोमा नेशनल बोर्ड के अंतर्गत ब्लड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन की पढ़ाई शुरू करने की योजना बनाई जा रही है।
डीएनबी कोर्स के आरंभ होने के बाद अस्पताल परिसर में एक विशेष क्लीनिक की स्थापना की जाएगी, जहां खून से संबंधित बीमारियों पर शोध किया जाएगा। इससे मरीजों में ब्लड ट्रांसफ्यूजन के दुष्प्रभावों का अध्ययन संभव होगा और इलाज की गुणवत्ता में सुधार होगा। इसके साथ ही एक नई मेडिकल टीम का गठन भी किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ