पटना :- डॉ. उपेंद्र कुमार वर्मा को पूर्वी रामकृष्णा नगर स्थित जी. डी. मेमोरियल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का प्राचार्य नियुक्त किया गया है। इसके पूर्व प्राचार्य डॉ. विश्वामित्र ओझा के सेवानिवृत्त हो जाने के बाद नए प्राचार्य के रूप में डॉ. उपेंद्र वर्मा ने पदभार ग्रहण किया है। मौके पर कॉलेज के अध्यक्ष डॉ. रामजी सिंह, पूर्व प्राचार्य डॉ. विश्वामित्र ओझा, डॉ. संजीव कुमार सिंह, डॉ. एम. के. साहनी, डॉ. बलवंत कुमार सिंह, डॉ. अनवर उल हसन, डॉ. अनिल, डॉ. गज़ाला मुशर्रत, डॉ. सुभाशीष मुखर्जी, डॉ. ज्ञानेश, डॉ. नारायणी ओझा, डॉ. कुमार नितेश, डॉ. ओम प्रकाश पांडे, डॉ. रजत द्विवेदी सहित अन्य सभी फैकल्टी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ